चंडीगढ़: पंजाब चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, टीवी रिपोर्ट के अनुसारलिस्टमें नेता कुमार विश्वास का नाम नहीं है. इस खबर के सुर्खियों में आने के बाद पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि विश्वास गोवा में चुनाव प्रचार करेंगे. आपको बता दें कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव के दौरान विश्वास पार्टी के प्रमुख प्रचारकों में से एक थे. पंजाब में ड्रग्स कारोबार के खिलाफ अभियान में भी कुमार विश्वास ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था और अपने गायन से लोगों को जागृत किया था.
मामले को लेकर आप के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि कुमार विश्वास को गोवा विधानसभा चुनाव में प्राचर करने का मौका दिया जाएगा. खबर है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव में प्रचार के लिए 28 स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है जो चुनाव आयोग को भी सौंप दी गयी है.
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम शामिल है. इस लिस्ट में आप की दो महिला नेताओं राखी बिड़लान और बलजिंदर कौर का नाम भी नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि आप के ये 28 स्टार प्रचारक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित कर वोटरों को लुभाने का काम करेंगे. प्रचार के दौरान ये कारोबारी, किसानों, शिक्षकों और डेरा प्रमुखों से मुलाकात कर पार्टी की रणनीति से उन्हें अवगत करायेंगे.