22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के पीएम मोदी पर लगाए आरोपों पर संसद में मच सकता है हंगामा

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के मात्र दो दिन शेष हैं. नोटबंदी पर संसद लगभग ठप है. सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है,लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ये कहकर सनसनी फैला दी कि उनके पास प्रधानमंत्री […]

नयी दिल्ली : संसद के शीतकालीन सत्र के मात्र दो दिन शेष हैं. नोटबंदी पर संसद लगभग ठप है. सत्ता पक्ष औऱ विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है,लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ये कहकर सनसनी फैला दी कि उनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तिगत भ्रष्टाचार के सबूत हैं, जिसे वो लोकसभा में रखना चाहते हैं जिसपर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल बेकार के आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी के इस आरोप पर आज संसद में हंगामा मच सकता है.

नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सदन से भागने का आरोप लगाया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास प्रधानमंत्री मोदी के बारे में व्यक्तिगत भ्रष्टाचार की जानकारी है, जिसे वे सदन में रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है. संसद भवन परिसर में संवाददाता सम्मेलन में राहुल ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि मोदी जी इस बात से घबराये हुए हैं कि यदि मुझे बोलने दिया गया, तो मेरे पास ऐसी सूचनाएं हैं कि उनका गुब्बारा फट जायेगा. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी का फैसला गरीबों पर आघात है. इसलिए, प्रधानमंत्री की यह जवाबदेही है कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर स्पष्टीकरण दें. सदन में बोलें.

भाजपा का जवाब : मोदी बेदाग

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोप पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सत्तापक्ष की ओर से जवाब दिया. उन्होंने राहुल गांधी को बोलने की चुनौती देते हुए कहा कि वह जितना बोलेंगे, कांग्रेस उतनी ही बेनकाब होगी. विपक्षी दलों को संसद न चलने देने का अपराधी बताते हुए जावड़ेकर ने कहा कि कभी वे 444 थे, यही रवैया रहा तो चार पर आ जायेंगे. देश मोदी जी को इसलिए पसंद करता है, क्योंकि उनकी छवि बेदाग है. राहुल गांधी के भूकंप वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि इसका झटका संसद में तो महसूस नहीं होगा. हां, उनके पैरों तले जमीन जरूर खिसक जायेगी.

लोस में नोटबंदी, रास में रिजिजू मुद्दे पर बुधवार को हंगामा

नोटबंदी पर चर्चा को लेकर अब तक संसद में हंगामा मचता रहा था. बुधवार को इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू का मामला भी शामिल हो गया. लोकसभा में कांग्रेस ने रिजिजू पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाये, तो जवाब में सत्ता पक्ष ने भी जोरदार तरीके से विपक्ष पर हमला किया. हंगामे के कारण दोनों सदनों की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन में पीएम के खिलाफ नारे भी लगे. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दल के सदस्य कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी बात रखने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे. खड़गे ने कहा कि विपक्ष नोटबंदी समेत किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए तैयार है. खड़गे ने कहा कि स्पीकर ने उनसे पूर्व बीजू जनता दल के भृतुहरि मेहताब को बोलने की अनुमति क्यों दी, जबकि उस समय भी हंगामा जारी था. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने खड़गे द्वारा आसन को चुनौती दिये जाने को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोसजनक बताया. इस मुद्दे पर सरकार हमेशा से चर्चा के लिए तैयार है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel