14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#demonetisation राजा की तरह सिर्फ बोलना चाहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : राहुल गांधी

दादरी (उत्तरप्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तरप्रदेश के दादरी पहुंचे हैं. नोटबंदी के कारण उसके असर को देखने-जानने वे दादरी नवी अनाज मंडी भी गये और स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार व भाजपा पर तीखा राजनीतिक हमला बोला. राहुल गांधी ने […]

दादरी (उत्तरप्रदेश) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तरप्रदेश के दादरी पहुंचे हैं. नोटबंदी के कारण उसके असर को देखने-जानने वे दादरी नवी अनाज मंडी भी गये और स्थानीय लोगों से बात की. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार व भाजपा पर तीखा राजनीतिक हमला बोला. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना राजा से की. उन्होंने कहा कि जैसे राजा होता है, जो सिर्फ बोलना चाहता है, वैसे ही हमारे प्रधानमंत्री हैं, जो सिर्फ बोलना चाहते हैं.

राहुल गांधी ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने सभी ईमानदार लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से पूछा कि क्या आपको एक भी अमीर आदमी लाइन में खड़ा दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के खिलाफ आठ नवंबर को एक लड़ाई शुरू कर दी.

राहुल गांधी ने कहा कि समय के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेरेटिव बदला है. पहले उन्होंने कहा कि काला धन के खिलाफ लड़ेंगे, फिर बात आतंकवाद पर आयी और अब कैशलेस समाज की बात कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कैशलेस समाज की बात कर रहे हैं, लेकिन समाज तो प्रधानमंत्री के कदम के कारण पहले से कैशलेस हो गया है और आम जनता परेशान है.

राहुल गांधी ने कहा कि आपको दो हजार रुपये मिल रहा है और जो भी चोर हैं वे 50-100 करोड़ निकालना चाहते हैं, वह बैंक के पीछे से निकाल रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी आपने कैशलेस तो बना दिया, किसी के पास कैश नहीं है, पूरी दुनिया रो रही है. जब कैशलेस दुनिया आयेगी तो किसान को पता नहीं लगेगा और पांच प्रतिशत पैसा सीधे बड़े उद्योगपति की जेब में जायेगा. राहुल गांधी ने कहा कि कुछ उद्योगपतियों ने आठ लाख करोड़ रुपये का कर्ज बैंकों से लिया है और वे उसका वापस भुगतान नहीं कर रहे हैं. प्रधानमंत्री उनसे पैसे वापस नहीं ला सकते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कर्नाटक में 500 करोड़ रुपये की शादी करवाते हैं. यह पैसा कहां से आया? राहुल गांधी ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह 50 दिनों में ठीक नहीं होगा और इसका नुकसान हिंदुस्तान को सालों भुगतना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें