25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हैकर ग्रुप ”लीजन” का दावा – 40,000 सर्वरों का डाटा किया हैक, अगला निशाना भारतीय संसद!

नयी दिल्ली : एक चर्चित हैकर ग्रुप ‘लीजन’ ने दावा किया है कि उसने करीब 40,000 से अधिक सर्वरों को हैक कर लिया है और अब उसे निशाने पर भारतीय संसद का सर्वर है. विजय माल्या, राहुल गांधी सहित कई चर्चित पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा करने वाले हैकर ग्रुप ‘लीजन’ के […]

नयी दिल्ली : एक चर्चित हैकर ग्रुप ‘लीजन’ ने दावा किया है कि उसने करीब 40,000 से अधिक सर्वरों को हैक कर लिया है और अब उसे निशाने पर भारतीय संसद का सर्वर है. विजय माल्या, राहुल गांधी सहित कई चर्चित पत्रकारों के ट्विटर अकाउंट हैक करने का दावा करने वाले हैकर ग्रुप ‘लीजन’ के एक सदस्‍य ने चैट करते हुए factordaily.com को बताया की अब उस ग्रुप के निशाने पर सरकारी वेबसाइट sansad.nic.in है. यह साइट सरकारी कर्मचारियों को ईमेल सर्विसेज मुहैया करवाती है.

पत्रकार रविश कुमार और बरखा दत्त का ट्विटर अकाउंट भी इसी ग्रुप ने हैक किया था. जिसे रविश ने कायराना हरकत करार दिया था. ग्रुप ने कहा कि उसके पास हजारों टीबी डेटा है. अखबार के अनुसार लीजन ने अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर में भी सेंध लगायी थी. उसका दावा है कि यह डेटा जारी किया तो भारत में हड़कंप मच सकता है. लीजन ने कहा कि उसका कोई राजनीतिक मंसूबा नहीं है. उनके पास सभी फील्ड से जुड़ा हजारों टीबी डेटा है. इसमें से कुछ जीबी डेटा भारत की मशहूर हस्तियों से जुड़ा है.

बिना सोचे-समझे जो जानकारी हाथ लगी, हैकर्स ने उसे सार्वजनिक कर दिया. जैसे बरखा दत्त के हैक ईमेल का कुल डेटा 1.2 जीबी है. इसका कुछ हिस्सा ही सार्वजनिक किया गया है. लीजन ने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को अगला टारगेट बनाने की चेतावनी दी है.

एक एनक्रिप्टेड इंस्टेंट-मेसेजिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोमवार को वॉशिंगटन पोस्ट को दिये एक इंटरव्‍यू में लीजन ने कहा कि यह समूह अपोलो हॉस्पिटल्स के सर्वर तक अपनी पहुंच बना चुका है, पर उन सर्वरों से मिले आंकड़ों को जारी करने को लेकर अभी कुछ तय नहीं किया गया है, क्योंकि इससे भारत में हड़कंप मच सकता है.

यह दावा करते हुए कि उसके पास सभी सर्वरों की जानकारी है, लीजन ने कहा कि उसे अपोलो अस्पताल चेन के बारे में भी सबकुछ पता है, जहां स्वर्गीय जयललिता भर्ती थीं. लीजन ने दावा किया कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम भी साइबर हमलों के निशाने पर है. फैक्ट्रीडेली और वॉशिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में लीजन ने बेसिक डेटा स्कियॉरिटीज जैसे पहलुओं पर भी खुलकर बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें