हवाना: गृहमंत्री राजनाथ सिंह फिदेल कास्त्रो के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचे. उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी गया है. इस प्रतिनिधिमंडल में सीताराम येचुरी भी शामिल हैं.
Home Minister Rajnath Singh reaches Havana (Cuba) to attend Former Cuban President Fidel Castro's funeral pic.twitter.com/0foxOkwb72
— ANI (@ANI) November 30, 2016
गौरतलब है कि 26 नवंबर शनिवार को क्यूबा के क्रांतिकारी नेता फिदेल कास्त्रो का निधन हो गया था. कास्त्रो के साथ भारत के मधुर संबंध थे. वे 90 वर्ष के थे. भारतीय संसद ने फिदेल कास्त्रो के निधन पर शोक जताया था.