मुंबई : नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई हालांकि वह बच गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सभा में उनके ऊपर फायरिंग की गई. इस हमले का जिम्मेदार मलिक ने पार्टी के पूर्व सांसद संजय दीनानाथ पाटील को बताया है.
मराठी अखबार लोकमत ने इस खबर को प्रमुखता दी है. अखबार के अनुसार मलिक देवनार इलाके में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान संजय पाटील के समर्थक सभा स्थल में घुस गए जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. अखबार ने छापा है कि पाटील के समर्थकों ने वहां फायरिंग की जिसके बाद वहां भगदड़ का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि फायरिंग मलिक पर की गई.
हलांकि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.