13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये है नोट बंदी के विरोध का ”ब्लैक एंड वाइट” अंदाज

नयी दिल्ली : कुछ पार्टियों को छोड़कर सभी पार्टियां मोदी सरकार के नोट बंदी का विरोध कर रही है. इसी बीच टीडीपी एमपी शिव प्रसाद ने नोट बंदी का विरोध अनोखे अंदाज में किया जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. टीडीपी एमपी ने नोटबंदी के विरोध ब्लैक एंड वाइट अंदाज में किया. वे […]

नयी दिल्ली : कुछ पार्टियों को छोड़कर सभी पार्टियां मोदी सरकार के नोट बंदी का विरोध कर रही है. इसी बीच टीडीपी एमपी शिव प्रसाद ने नोट बंदी का विरोध अनोखे अंदाज में किया जिसने सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. टीडीपी एमपी ने नोटबंदी के विरोध ब्लैक एंड वाइट अंदाज में किया. वे आज सदन में ब्लैक और वाइट पैंट-शर्ट पहनकर आए जिसपर संकेतों में नोट बंदी के विरोध में बातें उल्लेखित थीं.

उनके इस ड्रेस की खास बात यह थी कि शर्ट का आधा हिस्सा ब्लैक और आधा वाइट था. उसी प्रकार से उनके पैंट का एक पैर ब्लैक तो दूसरा वाइट नजर आ रहा था. इतना ही नहीं उन्होंने कुछ तस्वीरों के माध्‍यम से भी अपना संदेश देने की कोशिश की. संसद परिसर में शिव प्रसाद के विरोध के निराले तरीके ने दूसरे सांसदों का भी ध्यान आकर्षित कर लिया.

आपको बता दें कि नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में दावा कर चुके हैं कि इससे काले धन वालों को इस फैसले से काफी कष्‍ट पहुंचा हैं जबकि आम लोग चैन की नींद ले रहे हैं. टीडीपी एमपी ने पीएम मोदी के इस दावे पर बहुत ही क्रिएटिव अंदाज में सवाल उठाया. टीडीपी एमपी शिव प्रसाद ने अपनी शर्ट पर कुछ तस्वीरें उकेरी. काले हिस्से में जो तस्वीरे हैं वो खिलखिलाकर हंसती हुई हैं जबकि दूसरी तरफ, सफेद हिस्से में जिनकी तस्वीरें हैं वो दुखी हैं और चिंतित नजर आ रहे हैं. एक किसान हाथ जोड़कर जैसे ये कह रहा है कि रहम कीजिए तो एक आम आदमी अपना सिर पकड़कर आंखें नम करके बैठा है.

इन तस्वीरों के जरिए शिव प्रसाद जनता को य‍ह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि नोटबंदी पर सरकार के दावों से काले धन वाले लोग खुश हैं जबकि ईमानदार और आम जनता को परेशान का सामना करना पड़ रहा है. शर्ट के काले हिस्से में लगी एक तस्वीर में एक शख्स सफेद हिस्से की तरफ उंगली दिखाते हुए नजर आ रहा है और हंस रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें