10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्जिकल स्‍ट्राइक के बदले पाकिस्‍तान ने कराया नाभा जेल ब्रेक ?

चंडीगढ़ : आज सुबह पुलिस की वर्दी में आये कुछ हथियारबंद लोगों ने पटियाला जिले के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल पर हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों को भगा ले गए.जेल ब्रेक की इस घटना के बाद से पूरे राज्‍य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया […]

चंडीगढ़ : आज सुबह पुलिस की वर्दी में आये कुछ हथियारबंद लोगों ने पटियाला जिले के उच्च सुरक्षा वाले नाभा जेल पर हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों को भगा ले गए.जेल ब्रेक की इस घटना के बाद से पूरे राज्‍य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.

इधर इस घटना के बाद जेल के तीन अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल महानिदेशक को निलंबित कर दिया गया है और जेल के अधीक्षक एवं उपाधीक्षक को बर्खास्त कर दिया गया. पंजाब के मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने जहां फरार कैदियों के सर पर 25 लाख का इनाम घोषित कर दिया है, वहीं उपमुख्‍यमंत्री सुखबीर बादल ने जेल ब्रेक की घटना के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ होने की आशंका जाहिर किया है.

बादल ने आशंका जाहिर किया है जेल ब्रेक की घटना के पीछे पाकिस्‍तान का हाथ है. पाक ने भारत के सर्जिकल स्‍ट्राइक का बदला लेने के लिए और भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए यह हमला कराया है. गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘महानिदेशक (जेल) को निलंबित कर दिया गया है, जेल अधीक्षक एवं उपाधीक्षक बर्खास्त कर दिए गए हैं.’ उन्होंने बताया कि भागे कैदियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान छेड़ा गया है तथा इस काम के लिए एक विशेष कार्यबल गठित किया गया है.
उन्होंने बताया कि एडीजीपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया गया है जो जेल से कैदियों के भागने की घटना के सिलसिले में खामियों और साजिश संबंधी थ्योरी पर गौर करेगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विशेष जांच दल को तीन दिन के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा गया है.’ उन्होंने कहा, ‘‘गृह सचिव इस बात पर मुझे रिपोर्ट देंगे कि कोई चूक हुई है या नहीं. इस घटना में जो भी जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी. ‘ उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि, ‘उन्होंने (कैदियों को) भागने नहीं दिया जाएगा. पुलिस उनके पीछे पड़ी है. हम उन्हें शीघ्र पकड़ लेंगे. ‘ यहां नाभा जेल पर पुलिस की वर्दी में कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया और खलिस्तान लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख हरमिंदर मिंटू समेत पांच कैदियों को को भगा ले गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें