जम्मू: पाकिस्तानी सैनिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. आज उनकी ओर से पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तान की इस भारी गोलीबारी का जवाब भारतीय सुरक्षाबल बखूबी दे रहे हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार राजौरी की भीमबेर गली में पाकिस्तानी जवानों द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.
इधर , पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के पार से किए गए हमले में भारत के तीन जवानों के शहीद होने और एक शहीद के शव क्षत-विक्षत किए जाने की घटना के एक दिन बाद आज सेना ने जवाबी कार्रवाई की. अपने जवानों पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना ने इसका ‘‘भारी प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया था. इसके कुछ ही घंटों बाद यह जवाबी कार्रवाई की गई.
उत्तरी कमान के ब्रिगेडियर एस गोत्रा ने बताया कि कश्मीर के माछिल सेक्टर में कल हुए हमले के बदले में सेना ने आज नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई की. रक्षा पीआरओ मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना की चौकियां जोरदार और मुंहतोड जवाब दे रही हैं. पाकिस्तानी सेना ने भी भीमबर गली सेक्टर, कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.
नियंत्रण रेखा के पार से संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा कल किए गए हमले में भारत के तीन जवान शहीद हो गए थे। एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत किया गया था. कश्मीर के माछिल सेक्टर में सेना के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया था जिसके बाद सेना ने इसका भारी ‘‘प्रतिशोध’ लेने का संकल्प लिया था.
उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने कल ट्वीट किया था, ‘‘माछिल में नियंत्रण रेखा पर ड्यूटी के दौरान तीन भारतीय जवान शहीद। एक शहीद के शव को क्षत-विक्षत किया गया.’ उन्होंने लिखा था, ‘‘इस कायराना हरकत का बदला भारी पडेगा.’ इससे पहले 28 अक्तूबर को भी इसी सेक्टर में एक भारतीय जवान के शव के साथ बर्बरता की गई थी.
उस दिन आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की आड में नियंत्रण रेखा पार कर माछिल सेक्टर में भारतीय जवान की हत्या की थी और उसके शव के साथ बर्बरता की थी. उस घटना में एक हमलावर मारा गया था.