मुंबई : पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन की वजह से सीमा पर जारी तनाव के बीच, मुंबई के एक निवासी और पडोसी देश की एक महिला की यहां सगाई हुई. 30 वर्षीय मोइज आमिर की कराची में जन्मीं अपनी मंगेतर फातेमा गाडीवाला से मुलाकात इस वर्ष जनवरी में एक रिश्तेदार के माध्यम से हुई थी जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था.
आमिर ने कहा, ‘‘जब भारत का विभाजन हुआ था तब हमारे कुछ रिश्तेदार कराची में बस गये थे. मेरा परिवार मेरे लिए एक दुल्हन की तलाश कर रहा था और अचानक हमें पता चला कि फातेमा का परिवार भी उसके लिए एक दूल्हे की तलाश कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब दोनों परिवारों ने इस रिश्ते की मंजूरी दे दी तब वे दोनों सोशल मीडिया पर वीडियो कॉलिंग के जरिये एक दूसरे से बातचीत करने लगे.
जब इस जोडे ने साथ में रहने की योजना बना ली तब दुल्हन के लिए वीजा प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरु हुई. शहर में एक वेब पोर्टल में काम करने वाले आमिर ने कहा कि सगाई के लिए दुल्हन, उसकी मां, उसके भाई और उसके चाचा को भारत आने के लिए वीजा देने में पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बहुत मददगार रहा. इस सप्ताह के शुरआत में दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ भारत पहुंची जबकि उसके चाचा सगाई के एक दिन पहले यहां पहुंचे.
कल दक्षिण मुंबई में बहुत धूमधाम से दोनों की सगाई हुई. इस मौके पर दुल्हन के कुछ रिश्तेदार और दुल्हे के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. आमिर अगले वर्ष के शुरुआत में ‘निकाह’ और रिसेप्शन समारोह के लिए कराची जाने के लिए अपने और अपनी मां के लिए वीजा प्राप्त करने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क करेगा.
आमिर ने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि पडोसी देश जाने के लिए हमें वीजा देने के मामले में पाकिस्तानी अधिकारी अपने भारतीय समकक्षों की तरह मददगार होंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि हम हमारी शादी के माध्यम से दोनों सरकारों को यह संदेश दे सकेंगे कि अगर हम हथियार किनारे रख दें और बातचीत के लिए प्यार की भाषा का इस्तेमाल करें तो यह दुनिया रहने के लिए एक बेहतर जगह हो सकती है.” फातेमा ने कहा कि वह भारत आने और यहां रहने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.