24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलाई लामा अरुणाचल सहित देश में कहीं जा सकते हैं : भारत सरकार

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज मीडिया को बताया कि दलाई लामा भारत में बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं, इसमें कुछ भी अनहोनी जैसा नहीं है अगर वे दुबारा अरुणाचल प्रदेश जाते हैं. गौरतलब है कि चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज मीडिया को बताया कि दलाई लामा भारत में बिना किसी रोक-टोक के कहीं भी भ्रमण कर सकते हैं, इसमें कुछ भी अनहोनी जैसा नहीं है अगर वे दुबारा अरुणाचल प्रदेश जाते हैं. गौरतलब है कि चीन ने दलाई लामा के अरुणाचल प्रदेश दौरे पर आपत्ति जतायी थी और उसे इस बात पर आपत्ति रहती है कि भारत सरकार दलाई लामा को अपने देश में सहज रूप से स्वीकार करती है.

विकास स्वरूप ने मीडिया को यह भी बताया कि पाकिस्तानी उच्चायोग को समन करके यह कह दिया है कि उनका एक स्टाफ जासूसी गतिविधियों में शामिल है, अत: उन्हें अवांछित करार देते हुए उसे 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया जाये.

स्वरूप ने बताया कि महमूद अख्तर को दिल्ली पुलिस ने कल रोका था और उनसे पूछताछ की थी जब वे भारत के खिलाफ दस्तावेज लेने गये थे.

उरी हमले के अतिरिक्त अन्य कई हमले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर होते हैं. उन्होंने बताया कि हमने महमूद अख्तर को पाकिस्तानी उच्चायोग के हवाले कर दिया है और उसके साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया गया है.

स्वरूप ने कहा कि आज पाकिस्तान अगर विश्व में अलग-थलग नजर आ रहा है, तो इसका एकमात्र कारण उसकी गलत नीतियां हैं. पाकिस्तानी जनता को चाहिए कि वे अपनी सरकार से ऐसी नीतियों को अपनाने के लिए कहें जिससे शांति स्थापित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें