25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने की हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से मुलाकात

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जुलाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य में तीन महीने से चल रहा गतिरोध खत्म करने के प्रयास के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में नागरिक समाज के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में जुलाई में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद राज्य में तीन महीने से चल रहा गतिरोध खत्म करने के प्रयास के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में नागरिक समाज के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने आज कट्टरपंथी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी से श्रीनगर में मुलाकात की.

सिन्हा के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने हैदरपोरा इलाका स्थित गिलानी के आवास पर उनसे मुलाकात की.

गिलानी के साथ बैठक से पहले सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि वे यहां किसी शिष्टमंडल के रूप में नहीं आए.

उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग सद्भावना और मानवता के आधार पर यहां आए हैं. इसका लक्ष्य लोगों के दुख दर्द और कष्टों को साझा करना है. अगर हम ऐसा कर सके तो खुद को धन्य महसूस करेंगे.’ दल के मीरवाइज उमर फारुक और मोहम्मद यासिन मलिक जैसे अन्य अलगाववादी नेताओं से मिलने के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने कहा कि वे हर किसी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं.

दौरे के समय को लेकर सवाल पूछे जाने पर पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यह बहुत शाश्वत प्रश्न है कि आपने ऐसा पहले क्यों नहीं किया. हमलोग इसे काफी उपयुक्त समय पर कर रहे हैं.’ अलगाववादियों से कोई आमंत्रण मिलने के संबंध में पूछे जाने पर सिन्हा ने बताया, ‘‘हमें कोई आमंत्रण :गिलानी से: नहीं मिला. हमने उन्हें आग्रह :बैठक के लिए: किया था और हम उन्हें देखने जा रहे हैं.’

शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला, पूर्व एयर वाइस-मार्शल कपिल काक, पत्रकार भारत भूषण और सेंटर फॉर डायलॉग एंड रिकॉन्सिलिएशन की सुशोबा बर्वे शमिल थे.

बहरहाल, शिष्टमंडल का उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेता मीरवाइज उमर फारुक से भी मिलना निर्धारित है.

मीरवाइज को कल रात चश्मा-साहिब उप-जेल से रिहा किया गया. उन्हें 27 अगस्त से ही इसी जेल में रखा गया था.

घाटी में जब से अशांति शुरू हुई तब से गिलानी, मीरवाइज और जेकेएलएफ प्रमुख यासिन मलिक ने संयुक्तरूप से साप्ताहिक विरोध-प्रदर्शन कार्यक्रम जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें