चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. 22 सितंबर को उनकी सेहत अचानक खराब हो गयी थी जिसके बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भरती कराया गया था. उनके बेहतर ईलाज के लिए विशेष डॉक्टरों की टीम बुलायी गयी. डॉक्टरों ने उनके इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी अब उसका असर भी दिखने लगा है.
जयललिता के फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गये थे. इस संक्रमण के कारण उन्हें बात करने में भी काफी परेशानी हो रही थी लेकिन अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. अंग्रेजी अखबार "द हिंदू" के अनुसार जयललिता अब बात करने की स्थिति में है. हालांकि उन्हें सांस लेने में अभी भी परेशानी है और अभी भी ऑक्सीजन मॉक्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब निकाल दिया गया है.

