27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब : मंत्री विक्रमजीत मजीठिया पर विधानसभा के हॉल में डटे कांग्रेस विधायकों ने फेंका जूता

चडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में आज उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब कांग्रेस विधायकों ने राज्य सरकार के मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया. मजीठिया राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखविंदरबादल के साले व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं.मजीठिया के पास राजस्व मंत्रालय है और विपक्ष उनके नामका उल्लेख कर […]

चडीगढ़ : पंजाब विधानसभा में आज उस समय विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब कांग्रेस विधायकों ने राज्य सरकार के मंत्री विक्रमजीत सिंह मजीठिया पर जूता फेंक दिया. मजीठिया राज्य के उपमुख्यमंत्री सुखविंदरबादल के साले व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं.मजीठिया के पास राजस्व मंत्रालय है और विपक्ष उनके नामका उल्लेख कर प्रकाश सिंह बादल सरकार व अकाली दल परलगातार निशाना साधते रहता है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के22 विधायक पिछले दो दिन सेअपना विरोध जताने के लिए विधानसभा का हॉल छोड़ कर बाहर नहीं जा रहे हैं.

सोमवार को कांग्रेस ने कई मुद्दों पर प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ सदन मेंअविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया था और बहस करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन, स्पीकर ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया.

विधायकों का इस तरह विधानसभा हॉल में डटे होने का अपने किस्म काशायद पहला व अनूठा मामला है.उन्हें बाहर निकालने के लिए मजबूर करनेहेतु एयरकंडिशनर व लाइट की बिजली काट दी गयी, लेकिनकांग्रेसी विधायक अपने मोबाइल कीफ्लैश लाइट जला कर अंदर ही डटे रहे. वे अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करने का मौका नहीं दिये जाने से नाराज हैं औरअपनी नाराजगी जताने के लिए विरोध का यह तरीका चुना है. आरंभ में 27 विधायक इस तरह से विरोध जताने के लिएबैठे थे, लेकिन मंगलवार को चार महिला विधायकों को घर जाने की अनुमति दे दी गयी, जबकि एक की तबीयत बिगड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें