19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप ने गेंद नवजोत सिंह सिद्धू के पाले में डाली, कहा – उनको लेना है फैसला

नयी दिल्ली : राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके पूर्व क्रिकेटर सिक्सरनवजोत सिंह सिद्धू अब राजनीति की किस राह पर जायेगा इसका फैसला अबतक नहीं हो पाया है. क्रिकेट के मैदान में बॉलर के छक्के छुड़ा देने वाले सिद्धू राजनीति में भी एक लंबी पारी खेली है. अब सिद्धू ने अपनी दूसरी पारी के लिए टीम […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा से इस्तीफा दे चुके पूर्व क्रिकेटर सिक्सरनवजोत सिंह सिद्धू अब राजनीति की किस राह पर जायेगा इसका फैसला अबतक नहीं हो पाया है. क्रिकेट के मैदान में बॉलर के छक्के छुड़ा देने वाले सिद्धू राजनीति में भी एक लंबी पारी खेली है. अब सिद्धू ने अपनी दूसरी पारी के लिए टीम ( पार्टी ) बदल दी है.

कयास लगाये जा रहे हैं कि सिद्धू आम आदमी पार्टी में आयेंगे, लेकिन अबतक उन्होंने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया. आप प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू को फैसला लेना है कि इसका फैसला वो लेंगे, क्योंकि सिद्धू बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके ऊपर कोई आक्षेप नहीं आने चाहिए. अटकलें लग रही थीं इसलिए यह बताना जरूरी था. आप पार्टी में आना है या नहीं, यह फैसला सिद्धू का होगा.
सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद से ही खबरें आ रही थी कि वो पंजाब विधानसभा चुनाव में मद्देनजर आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे. अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करके इन कयासों पर विराम लगाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के पार्टी में आने की अटकलें है आपको बता दूं कि इस पर अबतक उन्होंने कोई फैसला नहीं हुआ है. मेरी उनसे कुछ दिनों पहले मुलाकात हुई थी. उन्होंने कहा कि मुझे सोचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए.
मैं उनका सम्मान करता हूं वो एक क्रिकेट लेजेंड हैं और अच्छे इंसान है. हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे. सूत्रों की मानें तो नवजोत पंजाब विधानसभा चुनाव में अपने और अपनी पत्नी के लिए सीट चाहते हैं . आम आदमी पार्टी के नियमों के अनुसार पार्टी एक ही परिवार के दो सदस्यों को टिकट नहीं दे सकती. इसलिए सिद्धू अबतक खुलकर आप के समर्थन में नहीं आये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें