हजारीबाग : झाविमो सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को बड़कागांव में एक विरोध-प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. ज्ञात हो कि बाबूलाल मरांडी पकड़ी बरवाडीह में एनटीपीसी परियोजना का विरोध कर रहे थे. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान झाविमो विधायक प्रदीप यादव और बड़कागांव विधायक निर्मला देवी भी शामिल थे.

उधर, हजारीबाग के एसपी भीमसेन टूटी ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी सहित झाविमो के अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. शाम 5 बजे के बाद अगली कार्रवाई का फैसला किया जायेगा.
