19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ जाकिर नाइक के तकरीरों की जांच जारी, आतंकवाद से नहीं करेंगे समझौता : राजनाथ सिंह

नयी दिल्ली : ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिम धर्मगुरू डॉ जाकिर नाइक जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज डॉ जाकिर नाइक पर हो रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस मामले में जांच एजेंसियों को आदेश जारी कर दिये हैं, जांच पूरी होने […]

नयी दिल्ली : ढाका में हुए आतंकी हमले के बाद मुस्लिम धर्मगुरू डॉ जाकिर नाइक जांच एजेंसियों की निगरानी में हैं. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज डॉ जाकिर नाइक पर हो रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि हमने इस मामले में जांच एजेंसियों को आदेश जारी कर दिये हैं, जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि डॉ नाइक के सारे भाषणों की सीडी और उनके गतिविधियों की भी जांच हो रही है. जहां तक भारत सरकार की बात है हम किसी भी तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं करेंगे.दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री वेंकैया नायडू ने आज शाम साढे 5 बजे गैर लाइसेंसी चैनलों के प्रसारण को लेकर एक बैठक बुलाई है. इसमें जाकिर की पीस टीवी के डाउनलिंक पर भी चर्चा की जायेगी.

डॉ जाकिर नाइक पर होने वाली कार्रवाई पर गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी मीडिया को जवाब दिया था. उन्होंने संकेत दिया था कि सरकार जाकिर नाइक की विदेश यात्रा और वहां दिये गये भाषणों के अलावा पीस टीवी के संचालन पर भी जांच कर रही है. खबर है कि पीस टीवी का प्रसारण कई डिश चैनल बगैर इजाजत के कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो कई जगहों पर इसके प्रसारण पर रोक है लेकिन चैनल कई जगहों पर चलता है.
डॉ जाकिर नाइक से आतंकियों के प्रेरित होने की खबर के बाद उनके मुंबई स्थित घर और दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार ने उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. नाइक अभी भारत में नहीं है हालांकि कई पत्रकारों से फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने पूरे मामले पर सफाई दी है औ वापसी के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे सवालों का जवाब देने को तैयार हैं. डॉ जाकिर नाइक के साथ कई ऐसे नाम अब विवादों में आ रहे हैं जो उनके साथ मंच साझा कर चुके हैं. बांग्लादेश की सरकार ने भी डॉ जाकिर नाइक की गतिविधियों की जांच के लिए भारत सरकार से आग्रह किया है. सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है और एजेंसियों को इस पूरे मामले की सघनता से जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें