फतेहगढ़ साहिब : कश्मीर के पंपोर में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत को अस्थिर करने का आरोप लगाया. पाकिस्तान का बगैर नाम लिये सिंह ने कहा कि इन आतंकियों और हमारे पड़ोसी देश द्वारा भारत को अस्थिर करने का एक प्रयास किया जा रहा है. सिंह ने कहा कि घटना में यदि कोई चूक हुई है, तो उस पर गौर किया जायेगा. घुसपैठ की स्थिति का पता लगाया जायेगा. गृह मंत्रालय के अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल यह पता लगाने के लिए मंगलवार को कश्मीर का दौरा करेगा कि पंपोर में हुए हमले के मामले में क्या कोई चूक हुई थी. राजनाथ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी दिवस पर बोल रहे थे.
इधर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने पाकिस्तान की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन शक्ति की स्थिति से कमजोरी की स्थिति से नहीं. इधर, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सीआरपीएफ के शहीद जवानों के ताबूतों पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन सुरक्षा बलों को निशाना बनाना ‘निंदनीय’ है, जो केवल अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे थे. इससे कुछ हासिल नहीं होगा. हम इन कृत्यों से केवल कश्मीर और राज्य को बदनाम कर रहे हैं. हम उस धर्म को भी आघात पहुंचा रहे हैं, जिसका हम पालन करते हैं. आतंकी कश्मीर के पर्यटन को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
सीआरपीएफ के छह बख्तरबंद वाहन पहुंचे घाटी
हमले के बाद सीआरपीएफ ने कश्मीर घाटी में तैनात अपने जवानों की प्रभावी सुरक्षा के लिए करीब छह बारूदी सुरंग विस्फोट से सुरक्षित भारी बख्तरबंद वाहन (एमपीवी) कश्मीर घाटी पहुंचाये हैं. ऐसे वाहनों का इस्तेमाल पहले नक्सलियों के खिलाफ अभियान में किया जाता था.

