श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पंपोर में लश्कर ए तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गये. आतंकियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया. लश्कर ए तैयबा ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है.
सूत्रों की मानें तो कई जगहों से आतंकियों ने घुसपैठ की है. पिछले दिनों जारी अलर्ट में कहा गया था कि छह आतंकी घुसपैठ में कामयाब रहे हैं. अब जानकारी आ रही है कि इस हमले में चार आतंकी शामिल थे . सेना ने दो जवानों को मार गिराया जबकि दो आतंकी श्रीनगर की तरफ भागने में कामयाब रहे.
आतंकी कार में सवार थे और अचानकर गाड़ी रोककर फायरिंग शुरू कर दी. दो आतंकियों के शव से यह पता चला है कि वो पाकिस्तान से आये थे. उनका संबंध लश्कर से था. सीआरपीएफ के आईजी ने कहा कि दोनों आतंकी फिदायिन थे. दोनों को भागने का मौका नहीं दिया गया उन्हें मार गिराया गया. आतंकियों के पास से 2 एके 47 और 11 हथगोले बरामद किये गये हैं. इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मैं उन जवानों के परिवार वालों के साथ हूं जो शहीद हुए हैं. मैं इस घटना को लेकर गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.
My heart goes out to the families of the CRPF men who lost their lives in Pampore. I also pray for the speedy recovery of the injured.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 25, 2016
Spoke to Jammu & Kashmir CM Mehbooba Mufti ji over the phone and congratulated her on her electoral win in Anantnag bypolls.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 25, 2016