23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक: बस की चपेट में आया स्कूल वैन, 8 बच्चों की मौत

कुंदापुर : कर्नाटक के कुंदापुर में आज एक वैन और प्राइवेट बस की जोरदार टक्कर में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. मृतकों में छह छात्र तथा दो छात्रायें हैं. बताया जा रहा है कि हादसा ट्रेसी गांव में हुई जो गंगोली थाने के अंतर्गत आता है. शुरुआती […]

कुंदापुर : कर्नाटक के कुंदापुर में आज एक वैन और प्राइवेट बस की जोरदार टक्कर में 8 स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. मृतकों में छह छात्र तथा दो छात्रायें हैं. बताया जा रहा है कि हादसा ट्रेसी गांव में हुई जो गंगोली थाने के अंतर्गत आता है. शुरुआती प्राप्त जानकारी के अनुसार वैन में 16 बच्चे थे और वैन गांव से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. इस वैन की अचानक सड़क पर एक निजी बस से टक्कर हो गई.

ऐसा बताया जा रहा है कि बस भटकल से कुंदापुर जा रही थी. जहां हादसा हुआ वह स्थल स्कूल से महज कुछ मीटर की दूरी पर ही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे में आठ बच्चों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि 6 बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका ईलाज कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा है. इन बच्चों को आइसीयू में रखा गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

वैन के ड्राइवर को इसी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें