18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिर भिड़े ”आप” और भाजपा नेता, केजरीवाल ने कहा, दलित विरोधी है भाजपा

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीबी के विशेष सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षद एक दूसरे से भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई . भाजपा के नगर पार्षद ने आप के निगर पार्षद को चाटा भी जड़ दिया. बात उस वक्त बढ़नी शुरू हुई जब आप के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में एमसीबी के विशेष सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षद एक दूसरे से भिड़ गये. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई . भाजपा के नगर पार्षद ने आप के निगर पार्षद को चाटा भी जड़ दिया. बात उस वक्त बढ़नी शुरू हुई जब आप के नेता टोपी लगाकर पहुंचे.

भाजपा नेताओं ने जब इस पर आपत्ति जतायी तो आप के कुछ नेता टोपी हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. इस बीच कुछ लोगों ने नेताओं की टोपी अपने हाथ से हटा दी. इस हरकत के बाद दोनों नेताओं के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इसी बीच नीरज गुप्ता ने राकेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया.
इस पूरे विवाद के बाद अब राजनीति शुरू हो गयी है. दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. जंग हाथापाई से अब सोशल साइट पर आ गयी है. इस मामले पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि , ‘यह शर्मनाक है. बीजेपी गुंडों की पार्टी है. राकेश दलित है. बीजेपी पूरे भारत में दलितों पर व्यवस्थि‍त तरीके से हमला कर रही है.’
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हमने राष्ट्रपति से भी मिलने का समय मांगा है. भाजपा के शासनकाल में दलितों पर हमले बढ़ते जा रहे हैं. अगर पार्टी नहीं सुधरी, तो सभी जाति के लोग मिलकर उन्हें जवाब देंगे. आप नेता आशुतोष ने भी ट्वीट कर कहा, भाजपा ने एक बार फिर अपना दलित विरोधी चेहरा दिखाया है, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel