20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविल सर्विसेज की टॉपर को मिले 52.49 प्रतिशत अंक

नयी दिल्ली: इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी ने 52 प्रतिशत से कुछ अधिक अंक हासिल किए जिससे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अपनाए गए सख्त मूल्यांकन मापदंड का संकेत मिलता है.हर साल सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में आयोजित कराई जाती है […]

नयी दिल्ली: इस बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप करने वाली टीना डाबी ने 52 प्रतिशत से कुछ अधिक अंक हासिल किए जिससे संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा अपनाए गए सख्त मूल्यांकन मापदंड का संकेत मिलता है.हर साल सिविल सर्विसेज की परीक्षा तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में आयोजित कराई जाती है जिसके जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है.

दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक 22 वर्षीय टीना ने 2015 की सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें कुल 2,025 अंकों में से 1,063 अंक (52.49 प्रतिशत) मिले. कुल 2,025 अंकों में मुख्य परीक्षा में 1,750 अंक और इंटरव्यू 275 अंक होते हैं.
दूसरा रैंक हासिल करने वाले एवं जम्मू कश्मीर के रहने वाले अतर आमिर उल सैफ खान को 1,018 अंक :50.27 प्रतिशत: और तीसरा रैंक हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधु को 1,014 अंक (50.07 प्रतिशत) अंक हासिल हुए.
खान भारतीय रेलवे यातायात सेवा :आईआरटीएस: के अधिकारी हैं, जबकि संधु भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. ये दोनों अधिकारी अपने प्रशिक्षण के दौर में थे.कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ये अंक यूपीएससी द्वारा अपनाए गए सख्त मापदंड को परिलक्षित करते हैं.’ यूपीएससी ने सफल और असफल उम्मीदवारों के अंकपत्रों को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है जो 13 जुलाई तक वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें