जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी में बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय में आज छात्रों के दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया और दोनों ने एक दूसरे पर पथराव किया और चार गाडियों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस विश्वविद्यालय में पहुंची और हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है.
पुंछ राजौरी रेंज के डीआईजी जॉनी विलियम्स ने कहा, ‘‘छात्रों के दो समूहों के बीच किसी मुद्दे पर विश्वविद्यालय परिसर में संघर्ष हो गया.” इसमें स्थानीय छात्र और घाटी से आये छात्र शामिल बताये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिन से इन समूहों में कुछ तनाव था लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे.
डीआईजी ने कहा कि आज संघर्ष हुए, मामूली पथराव हुआ और चार वाहन जला दिये गये जिनमें दो या तीन मोटरसाइकिल थीं. उन्होंने कहा कि पुलिस परिसर में पहुंच चुकी है और हालात काबू में लाये जा रहे हैं.
Clashes break out between two groups of students in Baba Ghulam Shah Badshah University in Rajouri (J&K) pic.twitter.com/wiesVhSeOP
— ANI (@ANI_news) April 18, 2016