नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म बुद्धा इन ट्रैफिक जेएनयू में दिखायी गयी. इस मौके पर अनुपम खेर समेत कई लोग मौजूद थे. खेर ने इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए कन्हैया का नाम लिये बगैर उस पर जोरदार हमला बोला . उन्होंने कहा कि देशविरोधी नारे लगाने वाले कभी देश के हीरो नहीं हो सकते. देश के असल हीरो भगत सिंह और राजगुरू हैं.
खेर ने इस मौके पर मीडिया पर भी तंज कसा उन्होंने कहा कि 99 प्रतिशत लोग जो देश की बात करते हैं कैमरा उनकी ओर ना होकर जो एक व्यक्ति देश के विरोध में बात करता है उसकी ओर फोकस किया जाता है. हमारे लिए सबसे बड़ी बात है देश का निर्माण करना . अनुपम खेर ने जमानत पर हुए कन्हैया और उसके साथियों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका स्वागत नहीं होना चाहिए.

