भोपाल : मध्यप्रदेश के मंदसौर में भीड़ ने बदमाशों को पीट-पीटकर मार डाला. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बदमाश शराब की दुकान लूटकर भाग रहे थे. इस घटना में गांव के चार लोग भी घायल हो गए जिनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में कई लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.
बताया जा रहा है कि मंदसौर में एक शराब दूकान लूटकर 3 बदमाश भाग रहे थे. इन बदमाशों को गांव के लोगों ने पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. ये बदमाश नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के कयामपुर की शराब दुकान पर 2 मोटरसायकल पर सवार होकर आए थे. बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया जिसकी खबर शराब दुकान के स्टाफ ने अन्यलोगों को दी और उन्होंने मोटरसायकल पर भाग रहे 3 बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया.
बदमाश फायरिंग करते हुए गांव की ओर भागे. गांव में फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों पर भी बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें 4 लोग घायल हो गए. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों की पिटाई कर दी. तीनों को ग्रामीणों ने इतना पीटा कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई.