नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने जनता से काला धन वापस लाने का वादा किया था, लेकिन इसके बदले वह काले धन को ‘गोरा’ करनेवाली ‘फेयर एंड लवली’ योजना लाये हैं. कहा कि वर्ष 2014 में चुनाव के दौरान मोदी ने कहा था, ‘मैं काला धन खत्म कर दूंगा, काले धनवालों को जेल में डाल दूंगा, लेकिन उनकी यह ‘फेयर एंड लवली’ योजना किसी को जेल में नहीं डालेगी. किसी से कुछ नहीं पूछेगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली जी को टैक्स दीजिये और काला धन सफेद कर लीजिये.’
जेटली का पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सियासी हमला किए जाने को लेकर केंद्र सरकार के दो वरिष्ठ मंत्रियों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार किया है. इन्होंने राहुल के ‘परिपक्वता’ पर सवाल खड़े किए. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने राहुल की परिपक्वता पर संदेह प्रकट किया और कहा कि जितना वह उन्हें सुनते हैं, उतना ही हैरान होने लगते हैं कि वह कितना जानते हैं और कब जानेंगे. वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी राहुल गांधी के उस दावे को खारिज कर दिया कि नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन-आईएम के साथ शांति समझौते पर दस्तखत करने से पहले उन्हें सूचित नहीं किया गया था.
बब्बर शेर लिये घूम रहें हैं, रोजगार नहीं दे पा रहे
राहुल ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह रोजगार सृजन के लिए एक काले रंग का एक बड़ा सा बब्बर शेर लिए घूम रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे हैं. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ की योजना बनायी है. उसके प्रतीक के रूप में कल-पुर्जों से सजा काले रंग का एक बड़ा- सा बब्बर शेर तैयार कराया है. लेकिन क्या रोजगार मिला है.
भाजपा ने कहा झूठ की मशीन
भाजपा के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने राहुल को झूठ की मशीन, पार्ट टाइम राजनेता और अगंभीर बताया. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नगा समझौते पर राहुल के बयान को झूठा बताते हुए कहा कि वह सदन और देश को गुमराह कर रहे हैं. अरुण जेटली कहा कि राहुल को वह जितना उन्हें सुनते हैं, उतना हैरान होते हैं. वह कब तक गलतियां करते रहेंगे.
आप गलती नहीं करते और हम अपनी गलतियों से सीखते हैं
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए कुछ गलतियाें पर सत्ता पक्ष की टोकाटोकी पर व्यंग्य करते हुए राहुल ने कहा कि हम दोनों में यही फर्क है कि आप सब जानते हैं और गलती नहीं करते, जबकि हम गलती करते हैं और उससे सीखते हैं. राहुल ने अपने भाषण में जहां मनरेगा को नरेगा बोला और बजट प्रस्ताव की तारीख में गलती की.
पिंजरे में बंद पाकिस्तान को मोदी ने बाहर निकाला
राहुल ने आरोप लगाया कि यूपीए ने आतंकवाद का प्रसार करनेवाले जिस पाकिस्तान को दुनिया भर में अलग -थलग कर एक पिंजरे में डाल दिया था, उसे प्रधानमंत्री मोदी ने किसी से सलाह मशविरा किये बिना पिंजरे से निकाल दिया. जम्मू कश्मीर के संदर्भ में राहुल ने कहा कि यूपीए ने पाकिस्तान से लड़े बिना उस पर सबसे बड़ी सामरिक विजय हासिल की थी. लेकिन , प्रधानमंत्री ने अचानक नवाज शरीफ के यहां जा कर चाय पीने का कार्यक्रम बना कर उसे भी व्यर्थ कर दिया.

