7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकी ढ़ेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को शुरू हुई सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह खत्म हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन पूरा होने के संबंध में जानकारी दी. […]

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बुधवार को शुरू हुई सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ आज सुबह खत्म हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. पुलिस और सीआरपीएफ ने ऑपरेशन पूरा होने के संबंध में जानकारी दी. फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.

बताया जा रहा है कि सभी अतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है. कल द‌क्षिण कश्मीरी इलाके मीरपोरा डडसरा गांव में तीन आतंक‌ियों के छुपे होने की आशंका गई थी जिसके बाद सेना की ओर से कार्रवाई की गई.

रक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक डडसारा मीर मोहल्ला में सुरक्षा बलों को कुछ आतंकियों के छ‌िपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सेना की 42 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ की 180, 185 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन दल पर आतंकियों की ओर से गोलीबारी शुरू हुई जिसके बाद भारतीय जवानों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया.

फायरिंग शुरू होने के बाद जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों पर जबावी कार्रवाई की. मुठभेड़ में सुरक्षा बल के किसी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें