नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध के संदेह और भारत में वित्तपोषण से जुड़े मामलों में एनआईए ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पुलिस ने कुछ राज्यों में मामले भी दर्ज किये हैं और हाल के दिनों में आईएसआईएस से जुड़े कुछ सक्रिय लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
Advertisement
आईएसआईएस से संबंध होने के संदेह में एनआईए ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध के संदेह और भारत में वित्तपोषण से जुड़े मामलों में एनआईए ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और पुलिस ने कुछ […]
मंत्री ने बताया कि एनआईए ने इन मामलों में अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें जम्मू कश्मीर से एक, कर्नाटक से 7, मध्यप्रदेश से एक, महाराष्ट्र से 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 4 और उत्तरप्रदेश में 3 लोग शामिल हैं. इन मामलों की एजेंसी जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत में आईएसआईएस वित्तपोषण मुख्य रुप से स्ववित्तपोषण तंत्र के जरिये होता है.
हालांकि एक या दो मामले में हवाला के जरिये भी वित्त जुटाये गए हैं. मंत्री ने कहा कि आईएसआईएस दुनिया भर में भर्ती करने के लिए कई माध्यमों को अपनाता है लेकिन भारत में उससे कुछ ही युवक प्रभावित हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement