10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकारों पर हमले का मुख्य आरोपी वकील विक्रम सिंह चौहान गिरफ्तार

नयी दिल्ली : पिछले हफ्ते पटियाला हाउस अदालत परिसर में पत्रकारों और जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमलों का चेहरा बन चुके वकील विक्रम सिंह चौहान को आज गिरफ्तार किया गया. बीते 15 और 17 फरवरी को पटियाला हाउस अदालत परिसर में कुछ वकीलों की ओर से पत्रकारों और छात्रों पर किए गए हमले के दौरान […]

नयी दिल्ली : पिछले हफ्ते पटियाला हाउस अदालत परिसर में पत्रकारों और जेएनयू के छात्रों-शिक्षकों पर हमलों का चेहरा बन चुके वकील विक्रम सिंह चौहान को आज गिरफ्तार किया गया. बीते 15 और 17 फरवरी को पटियाला हाउस अदालत परिसर में कुछ वकीलों की ओर से पत्रकारों और छात्रों पर किए गए हमले के दौरान चौहान की तस्वीरें कैमरे में कैद हुई थीं. उसे हमलावर वकीलों की अगुवाई करते देखा गया था.

सम्मन जारी किए जाने के छह दिन बाद चौहान आज पुलिस के सामने पेश हुआ. चौहान सहित हमला करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई न होने के विरोध में कई प्रदर्शन हुए थे. सोमवार को एक न्यूज चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन दिखाया था जिसमें चौहान को जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पिटाई का दंभ भरते देखा जा रहा था. देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कन्हैया को 17 फरवरी को अदालत में लाया गया था.

वीडियो में चौहान ने कथित तौर पर कहा था, ‘‘हमने तीन घंटे तक उसे (कन्हैया को) पीटा. उसकी पैंट गीली हो गई थी. हमने उसे इतना मारा.” पुलिस के सामने पेश होने से पहले चौहान ने आज कहा, ‘‘मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हुआ है. कुछ चैनल मुझे गुंडे की तरह पेश कर रहे हैं. मैंने रिपोर्टरों को नहीं पीटा. दूसरों ने मारा.” एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘चौहान के खिलाफ एक मामला 15 फरवरी की घटना से जुडा है, जबकि दूसरा 17 फरवरी की हिंसा से जुडा है.” एक और वकील यशपाल सिंह को कल रात गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उसे तुरंत जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें