नयी दिल्ली : जेएनयू में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मानवाधिकार आयोग के आये रिपोर्ट में कन्हैया व उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जतायी गयी है.
Advertisement
कन्हैया व उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय : मानवाधिकार आयोग
नयी दिल्ली : जेएनयू में उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज मानवाधिकार आयोग के आये रिपोर्ट में कन्हैया व उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जतायी गयी है. कोर्ट परिसर में कन्हैया के साथ मारपीट पूर्वनियोजित थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कन्हैया द्वारा जारी […]
कोर्ट परिसर में कन्हैया के साथ मारपीट पूर्वनियोजित थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कन्हैया द्वारा जारी बयान पुलिस के दबाव में लिखाया गया है. मानवाधिकार आयोग ने कहा कि देशद्रोह के आरोप में हिरासत में रखे गये कन्हैया पर पूछताछ के दौरान पुलिस ने मनोवैज्ञानिक प्रेशर बनाने की कोशिश की थी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों जेएनयू में देशविरोधी नारों का एक वीडियो लीक हुआ था, उसके बाद से मामला बढ़ता गया. जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था. कन्हैया का पटियाला कोर्ट में पेशी के दौरान मारपीट की भी खबर आयी. पेशी के दौरान ही कोर्ट परिसर में वकीलों ने पत्रकारों के साथ मारपीट भी की. मामले का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पांच वकीलों की टीम भी भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement