11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार ने दी सफाई, कांग्रेस के आरोपो को बताया गलत

अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल ने कांग्रेस द्वारा खुद पर लगाये गये आरोपों को गलत बताया और सफाई दी. अनार पटेल ने फेसबुक पर सफाई दी. फेसबुक पर अनार ने लिखा, ‘मैंने और मेरे पति ने 22 साल समाज सेवा की. मेरे पति ने स्वच्छता के लिए अपना जीवन […]

अहमदाबाद : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल ने कांग्रेस द्वारा खुद पर लगाये गये आरोपों को गलत बताया और सफाई दी. अनार पटेल ने फेसबुक पर सफाई दी. फेसबुक पर अनार ने लिखा, ‘मैंने और मेरे पति ने 22 साल समाज सेवा की. मेरे पति ने स्वच्छता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. परिवार चलाने के लिए मैंने फाइनेंस और मार्केटिंग में एमबीए किया और बिजनेस में आ गई. मेरा मानना है कि ईमानदारी और नैतिकता के साथ कारोबार करना सबका हक है. मैंने आज तक सभी काम सही तरीके से किए हैं. ऐसे में लोग जब नैतिकता पर सवाल उठाते हैं तो दुख होता है. सच की हमेशा जीत होती है.’ एक मीडिया रिपोर्ट में हुए खुलासे के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि आनंदी बेन पटेल की बेटी अनार जयेश पटेल के बिजनेस पार्टनर को करोड़ों की जमीन सस्ते दाम पर दे दी गयी. लेकिन अनार ने इस आरोप का खंडन किया है.

क्या है पूरा मामला

गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल की बेटी अनार पटेल से कथित रूप से करीबी कारोबारी संबंधों वाली एक कंपनी को पांच साल पहले भूमि आवंटन के गुजरात सरकार के एक फैसले से राजनीतिक भूचाल आ गया और कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. माना जाता है कि वर्ष 2010 में गुजरात सरकार ने एक रिसार्ट बनाने के लिए ‘वर्ल्डवुड्स रिसार्ट्स एंड रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड’ को गिर बाघ अभयारण्य के पास 250 एकड भूमि आवंटित की. यह आवंटन 15 रुपये प्रति वर्ग मीटर या 60 हजार रुपये प्रति एकड की दर पर हुआ. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की समयपाबंद तरीके से जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक एसआईटी बनाई जाए. निष्पक्ष जांच के लिए गुजरात की मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.’ शर्मा ने आरोप लगाया कि इसलिए भूमि का कुल दाम केवल डेढ करोड रुपये रहा जबकि इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत करीब 50 लाख रुपये प्रति एकड या 250 एकड के लिए कुल 125 करोड रुपये है. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी ने इसके बाद पास की 172 एकड कृषि योग्य भूमि खरीदी जिससे उसकी मालिकाना कुल भूमि 422 एकड हो गयी.

कांग्रेस का पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला

कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधा और उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच तथा गुजरात की मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की. मोदी से इस मुद्दे पर खुद को ‘पाक साफ साबित करने के लिए’ कहते हुए पार्टी ने उनसे पूछा कि अनार पटेल से कथित रूप से करीबी कारोबारी संबंध रखने वाली एक कंपनी को गिर शेर अभयारण्य के पास सरकारी जमीन आवंटित करते समय क्या उन्हें तत्कालीन राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल के ‘स्पष्ट हितों के टकराव’ की जानकारी थी. कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी द्वारा निष्पक्ष जांच से ही सच सामने आएगा क्योंकि सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता. शर्मा ने कहा, ‘क्या यह आवंटन कैबिनेट के फैसले पर आधारित था और इसकी मंजूरी (तत्कालीन) मुख्यमंत्री (मोदी) ने दी थी और क्या हितों के टकराव, अगर है तो, का खुलासा किया गया था?’

भाजपा ने आरोपों का किया खंडन

इस बीच, गुजरात में सत्तारुढ भाजपा ने मुख्यमंत्री के समर्थन में उतरते हुए कहा कि उन पर कांग्रेस द्वारा लगाये गये आरोप झूठे और मनगढंत हैं. भाजपा ने कहा कि जब भूमि आवंटन हुआ था तब आनंदीबेन की बेटी पूरे परिदृश्य में नहीं थी. उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी दल के पास भूमि आवंटन में कथित अनियमितताएं साबित करने के कोई सबूत नहीं हैं. अहमदाबाद में एक बयान में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आईके जडेजा ने कहा कि ये आरोप कांग्रेस द्वारा गैरजरुरी तरीके से मुख्यमंत्री और उनकी बेटी को इस मामले में घसीटने तथा उनकी सार्वजनिक छवि खराब करने का ‘जघन्य’ प्रयास हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel