नयी दिल्ली : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से कथित तौर पर सहानुभूति रखने वाले और भारत सहित कुछ अन्य देशों में आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के मिशन पर रहे तीन भारतीयों को यहां वापस भेज दिया है. इधर इन तीनों भारतीयों को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है.तीनों को कल स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अदनान हुसैन, मोहम्मद फरहान और शेख अजहर अल इस्लाम को भारत वापस भेजा गया. कल रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने के बाद एनआईए ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वे महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि अदनान, फरहान और इस्लाम पर आरोप है कि वे भारत सहित अन्य मित्र देशों में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के अपने मिशन के लिए भारत एवं अन्य देशों में भारतीय नागरिकों की पहचान करने, उन्हें प्रेरित करने, उनमें कट्टर सोच भरने, उन्हें भर्ती करने और उन्हें प्रशिक्षित करने के काम में शामिल थे.
माना जाता है कि ये तीनों युवक आईएसआईएस के अबु धाबी मॉड्यूल के सदस्य थे. इस बाबत मामला दर्ज करने के बाद एनआईए इन संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और उन्हें जल्द ही औपचारिक तौर पर गिरफ्तार किया जा सकता है. पिछले साल 15 सितंबर को यूएई ने आईएसआईएस से कथित रिश्ता रखने के संदेह में चार भारतीयों को वापस भेज दिया था.