इटारसी (मध्यप्रदेश) : मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर ट्रेन से आतंकी सईद अहमद अली के फरार होने की खबर है. राप्ती सागर एक्सप्रेस से आतंकी के भागने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस आतंकी को बेंगलुरू से लखनऊ ले जा रही थी इसी दौरान वह उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. बताया जा रहा है कि उसके हाथ में हथकड़ी लगा हुआ है.
One terrorist (Syed Ahmed Ali) escaped from police custody in Itarsi (MP) last night, jumped from train while he was being taken to Lucknow.
— ANI (@ANI) January 21, 2016
आतंकी सईद अहमद अली पर लखनऊ की सरकारी इमारतों को उड़ाने और बेंगलुरू में आतंकी घटना को अंजाम देने की धमकी का आरोप है. इस सबंध में इटारसी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.