हैदराबाद/नयी दिल्ली : हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेरमुला की खुदकुशी का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ यूनिवर्सिटी के छात्र इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ इसपर जमकर राजनीति की जा रही है. इसी क्रम में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब आज आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हैदरबाद पहुंचकर और वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ मुलाकात की.
गौर हो कि मंगलवार को ही केजरीवाल ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था कि पीएम मोदी को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल ने कहा था कि रोहित ने खुदकुशी नहीं की है. उसकी हत्या कर दी गयी है.
इस मामले को लेकर केजरीवाल ने दो ट्वीट किए थे. उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि मोदी सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है कि वह दलितों के उत्थान के लिए कार्य करे लेकिन मोदी जी के मंत्री के अलावा सरकार ने पांच दलितों को विश्वविद्यालय से बहिष्कृत और निलंबित कर दिया. वहीं केजरीवाल ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि यह छात्र के द्वारा खुदकुशी नहीं की गयी है बल्कि यह हत्या है. यह हत्या है लोकतंत्र की सामाजिक न्याय और समानता की. मोदी जी को अपने मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए.
रोहित वेरमुला की खुदकुशी के मामले को लेकर आम आदमी पाटी मोदी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. कल पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए भी मोदी सरकार की जमकर आलोचना की. पार्टी के ट्वीट हैंडल के जरिए केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया गया. पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि रोहित वेमुले के क़त्ल की पृष्ठभूमि मानव मंत्रालय द्वारा 5-5 चिठ्ठियों से दबाव में बनी. भाजपाई अपनी गलतियों पर उठे सवालों को ज़बरदस्ती देश से जोड़कर या राजनैतिक फायदा बताकर आख़िर मुंह क्यों छुपाते फिरते हैं?
पार्टी ने कहा कि शायद उन छात्रों की आवाज़ को इसलिए दबाया गया था क्योंकि वोह पिछड़ों की आवाज़ बुलंद करते थे? एक ओर सबका साथ सबका विकास की बात होती है और दूसरी ओर सारकारी दबाव में दलित छात्रों का यूनिवर्सिटी से निलंबन होता है. देश का भविष्य बनने वाले छात्रों के खून में सामाजिक भेदभाव का ज़हर घोलने वाले देश के विकास की बात किस मुंह से करते हैं?
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र की आत्महत्या के मामले में आज यानी 21 जनवरी से राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू कर रही है. इस मामले को लेकर पार्टी काफी गंभीर नजर आ रही है.