17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली सचिवालय छापा : केजरीवाल ने PMO से स्पष्टीकरण मांगा

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी के लिए आज इस आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा कि यह प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है. केजरीवाल ने यह मांग ऐसे दिन की है जब दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को आप सरकार […]

नयी दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी के लिए आज इस आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा कि यह प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करता है. केजरीवाल ने यह मांग ऐसे दिन की है जब दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को छापे के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को आप सरकार को लौटाने का निर्देश दिया है.

सीबीआई पर हमला करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगने को भी कहा. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति से प्रेरित कार्रवाई उनके इशारे पर की गई ताकि मुख्यमंत्री कार्यालय को बदनाम किया जा सके.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार सीबीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रही है, जो 15 दिसंबर को दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी का हिस्सा थे.
केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा, ‘‘आज के सीबीआई अदालत के मुख्यमंत्री कार्यालय से जब्त दस्तावेजों को लौटाने के आदेश के बाद पीएमओ को राष्ट्र को स्पष्टीकरण देना चाहिए क्योंकि सीबीआई प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें