जोधपुर : अपने ही आश्रम की नाबालिग से बलात्कार के मामले में सेंट्रल जेल में बंद आसाराम की जमानत याचिका को जोधपुर सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है बीजेपी नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रह्मण्यम स्वामी की जोरदार पैरवी के बाद भी जमानत याचिका खारिज हो गयी. इस बार आशाराम के समर्थकों को आशा थी की उन्हें जमानत मिलेगी. गौरतलब हो कि इस सप्ताह में आसाराम की जमानता याचिका पर कोर्ट में सुनवाई हुई थी.
उसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखने के साथ आठ जनवरी यानि आज के दिन फैसला सुनाने की तारीख निश्चित की थी. आसाराम बलात्कार के आरोप में तीन साल से जेल में बंद हैं और उनकी सभी जमानत याचिकाएं अबतक खारिज होती रही हैं. आसाराम की पैरवी करने पहुंचे सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मीडिया को बताया कि उनका केस की पैरवी करने का कारण यह है कि आसाराम यह चाह रहे थे कि उनका केस मैं ही देखूं