नयी दिल्ली : नववर्षकेमौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेगुरुवारको वरिष्ठ अधिकारियों को नया कामसौंपा है. पीएम मोदी ने आज अधिकारियों के एक समूह को खुद की लिखी दो पुस्तकें पढ़ने के लिए भेंट की हैं. दोनों पुस्तकें जलवायु परिवर्तन पर हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सचिवों से नये आइडिया पेश करने को कहा है. पीएम मोदी नेअधिकारियों से गुड गवर्नेंस, राेजगार सृजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, कृषि, स्वच्छ भारत, गंगा सफाई और ऊर्जा की बचत को लेकर सुझाव मांगे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 आरसीआर रोड स्थित आवास पर आयोजित वर्षांत समारोह में मौजूद रहे कुछ अधिकारियोंकेमुताबिक उन्हेंदससे पंद्रह दिनों के लिए बड़ा काम मिल गया है. इस अवसर पर पीएम मोदीनेखुदकी लिखी दो पुस्तकें, कन्वीन्यन्ट ऐक्शन- कान्टनूअटी फॉर चेंज और कन्वीन्यन्ट ऐक्शन : गुजरात रेस्पॉन्स टू क्लाइमेट चेंजउन्हें भेंट की हैं. इसके अलावा बिबेक देबरॉय की पुस्तक भी उन्हें भेंट की गयी है और उसका नामा है, ड्रमबीट्स टू रिंगटोन्स : गुजरात स्ट्रैटजी फॉर एम्पावरिंग ट्राइबल्स.
सूत्रोंके मुताबिक अधिकारियों का समूह अापस में चर्चा करनेके बाद पीएम मोदी के समक्ष सुझाव पेश करेंगे. समूह आने वाले सप्ताह तक कुछ नयी और अच्छी योजनाएंव प्रयोगों के बारे में पीएम मोदी को जानकारी देंगे. अधिकारियोंका समूह ठोस प्रेजेंटेशन देने पर विचार कर रहा है.