19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति ईरानी पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गुवाहाटी (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में विवादित बयान देने वाले असम कांग्रेस के विधायक नीलमणि सेन डेका के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गई. दूसरी ओर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘असमी संस्कृति नहीं है.’ भाजपा ने […]

गुवाहाटी (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के बारे में विवादित बयान देने वाले असम कांग्रेस के विधायक नीलमणि सेन डेका के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज की गई. दूसरी ओर मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने इस टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि यह ‘असमी संस्कृति नहीं है.’ भाजपा ने सेन डेका की गिरफ्तारी की मांग की है. गोगोई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं नीलमणि सेन डेका के टिप्पणी की निंदा करता हूं.

उन्होंने गलत किया है. मैंने उनसे माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने मुझे सूचित किया कि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘जब हेमंत विश्व शर्मा (अब भाजपा में) हमारी पार्टी में थे तो उन्होंने ऐसी ही टिप्पणी की थी. मैंने उन्हें भी डांट लगाई थी. चाहे ये उनकी पार्टी (भाजपा) की ओर से हो या हमारी पार्टी (कांग्रेस) की तरफ से हो, यह अच्छा नहीं है. यह असमी संस्कृति नहीं है.” पुलिस के अनुसार कमालपुर थाने में बेनू धर नाथ नामक व्यक्ति ने सेन डेका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस ने इस मामले को रंगिया के उप मंडलीय न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के पास भेज दिया है. शिकायत में कहा गया है कि सेन डेका ने केंद्रीय मंत्री के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया. उधर, भाजपा ने इस मामले पर मुख्यमंत्री गोगोई से माफी तथा सेनडेका की गिरफ्तारी की मांग की.

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेन डेका की ओर से माफी पर्याप्त नहीं है क्योंकि वह साधारण व्यक्ति नहीं है. वह वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं. कांग्रेस ने अक्षम्य गलती की है. इसलिए मुख्यमंत्री को असम के लोगों के समक्ष माफी मांगनी चाहिए.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें