नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा विधायक ओ पी शर्मा पर पार्टी विधायक अलका लांबा के खिलाफ उनकी ‘‘अपमानजनक” टिप्पणी को लेकर हमला तेज करते हुए दिल्ली विधानसभा से उनके निष्कासन की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं होने तक उनकी महिला विधायक सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगी.
आप ने भाजपा से लांबा के खिलाफ ‘‘असंसदीय भाषा” का प्रयोग करने के लिए शर्मा के विरुद्ध कडी कार्रवाई करने की मांग की. पालम से आप विधायक भावना गौड ने कहा ‘‘यह शर्मनाक है कि सदन में इस तरह के निर्वाचित सदस्य हैं. क्या भाजपा ऐसा देश चाहती है जहां महिलाओं के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाये . भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह शर्मा के साथ है या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी.” उन्होंने कहा ‘‘हम लोगों ने उपमुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जब तक शर्मा सदन में हैं हम लोग कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे.
” रैन बसेरों पर चर्चा के दौरान चांदनी चौक विधायक अलका लांबा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कल शर्मा को गुरवार तक के लिए सदन से निलंबित कर दिया. लांबा ने कहा ‘‘शर्मा ने पहली बार इस तरह की टिप्पणी नहीं की है.
वह इससे पहले भी मेरे लिए इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर चुके हैं और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष से भी उसी तरह का सलूक किया. लगातार प्रयास किये जाने के बावजूद यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई जांच नहीं हो सकी.” उन्होंने कहा ‘‘सदन में कल जब रैन बसेरों और नशीली दवाओं के मुद्दे पर चर्चा हो रही थी तो उसी समय विषयांतर होते हुए ओ पी शर्मा ने मेरी तरफ इशारा करते हुए अपमानजनक बात कही. यह केवल मेरी लडाई नहीं है…महिलाओं से बुरा बर्ताव करने वाले समाज के कुछ सदस्यों के खिलाफ यह हर महिला की लडाई है.”
दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष बंदना कुमारी ने कहा ‘‘ओ पी शर्मा ने केवल अलका लांबा जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया बल्कि उनकी यह टिप्पणी रात की शिफ्ट में काम करने वाली महिलाओं के खिलाफ भी है. उनकी टिप्पणी उनके पार्टी की मानसिकता को दिखलाती है.”
समर्थन के लिए पार्टी के प्रति आभार जताते हुए लांबा ने कहा ‘‘मैं इस बात से खुश हूं कि अध्यक्ष ने शर्मा की टिप्पणी को गंभीरता से लिया. मुख्यमंत्री भी उनकी टिप्पणी पर स्पब्ध रह गये.” बंदना ने कहा कि ‘‘अपमानजनक” टिप्पणी से उनको व्यक्तिगत तौर पर पीडा हुई है. उन्होंने कहा ‘‘जन प्रतिनिधि होने के अलावा वह एक महिला भी हैं.
मैंने इस खबर को अपने बेटे से छिपाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं कर पायी. वह अब 18 साल का है.” भाजपा और शर्मा के खिलाफ विरोध जताने के लिए आप ने लगभग सभी तरह के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया. पार्टी की महिला शाखा ने शर्मा के निवास स्थान के बाहर प्रदर्शन किया वहीं उसकी सोशल मीडिया टीम ने भाजपा और विधायक के विरुद्ध एक अभियान शुरु किया है.
