Advertisement
ओपी शर्मा ने अलका लांबा को ”रात में घूमने वाली” बताया, विस ठप
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक ओम प्रकाश वर्मा और आप विधायक अलका लांबा के बीच दिल्ली विधानसभा में जमकर नोंक झोंक हुई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि विधानसभा में अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ. सूत्रों की मानें तो शर्मा में सदन में ही अलका लांबा को धक्का भी मार दिया. इस घटना […]
नयी दिल्ली : भाजपा विधायक ओम प्रकाश वर्मा और आप विधायक अलका लांबा के बीच दिल्ली विधानसभा में जमकर नोंक झोंक हुई. दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गयी कि विधानसभा में अपशब्दों का भी इस्तेमाल हुआ. सूत्रों की मानें तो शर्मा में सदन में ही अलका लांबा को धक्का भी मार दिया.
इस घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भी कहा कि सदन में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल हुआ है उससे पूरा सदन शर्मिंदा है. उन्होंने कहा इस तरह की भाषा और हंगामे को देखकर मेरा पूरा शरीर कांप रहा है.
सदन में नाइट शेल्टर के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी उसी दौरान अलका लांबा ने शर्मा के बोलने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि तुम इस मुद्दे पर क्यों बोल रहे हो तुम तो नशे का कारोबार करते हो. ओपी शर्मा ने अलका लांबा को जवाब देते हुए कहा तुम तो रातभर घूमती हो. विधानसभा अध्यक्ष ने शर्मा की इस टिप्पणी पर आपत्ति जतायी उन्होंने कहा, सदन में आज तक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किसी ने नहीं किया. हंगामे के बाद गोयल ने मंगलवार और गुरूवार दो दिनों के लिए सत्र को निलंबित कर दिया.
यह पहली बार नहीं है जब भाजपा विधायक ओपी शर्मा और अलका लांबा के बीच इस तरह का झगड़ा सामने आया हो इससे पहले भी अगस्त 2015 में ओपी शर्मा ने अलका लांबा को ‘नशे का आदी’ बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया था. अलका के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था. उस वक्त अलका चांदनी चौक में ‘नशा विरोधी अभियान चला रही थी इसी बीच एक एक दुकानदार से बहस के बाद उन पर पत्थर से हमला हुआ था और उनके सिर में चोट आयी थी.
इसके बाद दोनों के बीच जमकर बवाल मचा था. चांदनी चौक में दुकानों में तोड़फोड़ के लिए चांदनी चौक की विधायक लांबा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘गुंडों’ की संलिप्तता के आरोप लगाते हुए शर्मा ने धमकी दी थी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में बीजेपी के ‘लाठियों से लैस’ कार्यकर्ता जवाबी कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement