15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस हमले पर भारतीय संसद में बहस हो : जदयू

इंदौर : जदयू ने आज मांग की कि सरकार को पेरिस हमले से पैदा वैश्विक हालात पर संसद में बहस कराकर आतंकवाद के मुद्दे पर आम राय बनाने की कोशिश करनी चाहिये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इंंदौर प्रेस क्लब में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि वह […]

इंदौर : जदयू ने आज मांग की कि सरकार को पेरिस हमले से पैदा वैश्विक हालात पर संसद में बहस कराकर आतंकवाद के मुद्दे पर आम राय बनाने की कोशिश करनी चाहिये. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इंंदौर प्रेस क्लब में कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेेंद्र मोदी से निवेदन करता हूं कि वह पेरिस हमले से पैदा वैश्विक स्थितियों पर संसद में बहस कराकर आतंकवाद के मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कोशिश करें.

उन्होेंने कहा कि पेरिस हमले के बाद दुनिया भर में बेचैनी है. भारतीय नागरिकों की नुमाइंदगी करने वाली संसद में इस विषय में बहस होनी चाहिये, ताकि वैश्विक बेचैनी के इस माहौल में हम तय कर सकें कि आतंकवाद के विषय में हमें कौन..सी राह अपनानी चाहिये. यादव ने जोर देकर कहा कि पेरिस हमले का मामला पश्चिमी और पूर्वी एशिया से भी जुड़ा है. इसका जुड़ाव भारत की विदेश नीति से भी है. इसलिये इस विषय में भारतीय संसद में एक राय बनना न केवल जरुरी है, बल्कि यह दुनिया और देश के हित में भी है.

बिहार की तर्ज पर उत्तरप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में ‘महागठबंधन’ के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना के सवाल पर जदयू अध्यक्ष ने अपने पत्ते नहीं खोले. उन्होेंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में अभी कुछ नहीं कहूंगा, क्योंकि बिहार में किये गये चुनावी वादों को पूरा करना फिलहाल हमारी प्राथमिकता है. लेकिन मैं मानता हूं कि देश में सशक्त सियासी विकल्प के लिये राजनीतिक दलों की गोलबंदी जरुरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें