12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई के महापौर के बंगले में बनेगा बाल ठाकरे का स्मारक

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज घोषणा की कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का भव्य स्मारक शिवाजी पार्क क्षेत्र के मेयर बंगले में बनाया जाएगा. इस घोषणा को भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच खटास भरे संबंधों में मधुरता आने के प्रथम संकेत के रुप में देखा जा रहा है. […]

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज घोषणा की कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का भव्य स्मारक शिवाजी पार्क क्षेत्र के मेयर बंगले में बनाया जाएगा. इस घोषणा को भाजपा और उसकी सहयोगी शिवसेना के बीच खटास भरे संबंधों में मधुरता आने के प्रथम संकेत के रुप में देखा जा रहा है. फडणवीस ने ठाकरे की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर जब यह घोषणा की तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उनके समीप मौजूद थे. शिवसेना इस बात की मांग जोरशोर से कर रही थी कि दादर में समुद्र किनारे वाले इस बंगले में ठाकरे का स्मारक बनाया जाए.

मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कल्याण डोम्बिवली में हुए नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के संबंधों में आयी खटास के बाद शहरी विकास विभाग को देख रहे फडणवीस और उद्धव पहली बार सार्वजनिक रुप से एक साथ दिखायी दे रहे हैं. फडणवीस ने उद्धव के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘बालासाहब भाजपा और शिवसेना के बीच गठबंधन के लिए जिम्मेदार थे.
वह हम सभी के लिए मार्गदर्शक प्रकाशपुंज रहे, जिन्होंने महाराष्ट्र को बनाने में मदद की, जिसका हर जगह सम्मान होता है. उनकी प्रतिष्ठा के अनुरुप एक स्मारक महापौर के बंगले में बनाया जाएगा और समूचा खर्च सरकार वहन करेगी.” इस घोषणा से पहले कई दिनों तक इसपर विमर्श होता रहा कि बाल ठाकरे के लिए स्मारक किस जगह बनाया जाए. बाल ठाकरे ने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी और इसे राज्य में एक राजनीतिक ताकत बना दिया था.
फडणवीस ने कहा, ‘‘स्मारक के निर्माण की घोषणा करने के बाद हमने मुख्य सचिव और जीएडी, यूडीडी के सचिवों, मुंबई के पुलिस आयुक्त और बीएमसी के आयुक्त वाली एक उच्च शक्ति वाली समिति का गठन किया था. समिति को स्मारक के लिए जगह के बारे में सलाह देने का कार्यभार सौंपा गया था.” उन्होंने बताया कि समिति ने आठ जगहों की सलाह दी थी. उद्धव के साथ गहन विमर्श के बाद इस बारे में फैसला किया गया.
फडणवीस ने बताया कि शिवसेना नेता सुभाष देसाई और अनिल देसाई ने सभी जगहों का मुआयना किया और हमने आखिर में फैसला किया कि महापौर के बंगले में स्मारक बनेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्मारक बनाने से जुडे मुद्दे तय करने के लिए उद्धव की अध्यक्षता में एक सार्वजनिक न्यास की स्थापना की जाएगी.
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्मारक के लिए व्यापक प्रारुप तय कर लिया गया. अब अन्य मुद्दों को तय किया जाएगा. इस न्यास के अन्य सदस्यों के नाम 2..3 दिन में घोषित कर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘महापौर का बंगला एक विरासत स्थल है. इसे गिराया नहीं जा सकता. लेकिन स्मारक इस जगह पर बनेगा और महापौर आवास को किसी अन्य बंगले में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. वह बंगला इससे भी ज्यादा सुंदर है.”
फडणवीस ने कहा, ‘‘बालासाहब के योगदान को धन के आधार पर नहीं आंका जा सकता. लिहाजा हमने तय किया कि जो भी लागत आयेगी, राज्य सरकार उसे पूरी तरह से वहन करेगी.” उद्धव ने मुख्यमंत्री को स्मारक के लिए महज बात ही नहीं करने बल्कि इस बारे में ठोस ढंग से काम करने के लिए धन्यवाद भी दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘बालासाहेब का स्मारक इस तरह बनाया जाएगा कि वहां आने वाला हर व्यक्ति उनके बारे में सबकुछ जान सकेगा. विश्व के किसी भी जगह के व्यक्ति को स्मारक पर बालासाहेब का प्रत्येक ब्यौरा मिलेगा.” मेयर के बंगले से दादर..चौपाटी का पूरा नजारा दिखाई देता है और यह चार दशकों से अधिक समय से मेयर का निवास रहा है. बाला ठाकरे ने 1966 में शिवसेना का गठन किया था और वहां वार्षिक दशहरा रैली को संबोधित किया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel