नयी दिल्ली : एक रैंक एक पेंशन योजना की अधिसूचना को जारी होने में विलंब से खिन्न विरोध प्रदर्शन कर रहे पदक प्राप्त पूर्व सैन्यकर्मियों द्वारा देश भर में अगले हफ्ते से अपने सेवा पदक लौटा दिये जाने की आज घोषणा किये जाने के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि दिवाली से पहले अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के महासचिव ग्रुप कैप्टन (सेवानिवृत्त) वी के गांधी ने कहा, ‘‘सरकार ने बिहार चुनाव के कारण लागू आदर्श आचार संहिता के चलते ओआरओपी की अधिसूचना को टाल दिया था. हमें भय है कि अधिसूचना में हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा जिसे लेकर हम जंतर मंतर एवं देश भर में पिछले 145 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि पूर्व सैन्यकर्मी अगले सप्ताह से अपना विरोध प्रदर्शन और बढा देंगे.
गांधी ने कहा कि योजना के अनुसार पूर्व सैन्यकर्मी नौ एवं 10 नवंबर को अपने पदक जिलाधिकारियों को लौटा देंगे. उन्होंने कहा कि यदि वे पदक नहीं लेंगे तो इसे उनके कार्यालयों में छोड़ दिया जाएगा जिसे बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजा जा सकता है.
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) सतबीर सिंह ने कहा, ‘‘सरकार के लिए नियमों को बदलने का समय गुजर गया है.” इस बीच, पर्रिकर ने कहा कि औपचारिक ओआरओपी अधिसूचना दिवाली से पहले जारी की जा सकती है.
ओआरओपी के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा कि आप अवगत हैं, इसे दिवाली के पहले जारी किया जाएगा.” सरकार ने भले ही पांच सितंबर को ओआरओपी योजना की घोषणा कर दी थी लेकिन पूर्व सैन्यकर्मियों के एक वर्ग ने 2013..14 को आधार वर्ष बनाने सहित सात कमियों का हवाला देते हुए अपना आंदोलन जारी रखा.