नयी दिल्ली : आप सरकार के साथ टकराव के बीच दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने आज केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की अरैर राष्ट्रीय राजधानी से जुडे कई मुद्दों पर चर्चा की.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला को पैरोल देने तथा भवन के लिए भाजपा को भूमि का आवंटन जैसे मुद्दों को लेकर जंग और आप सरकार के बीच टकराव चल रहा है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि जंग चौटाला को पैरोल देने में ‘जरुरत से ज्यादा दिलचस्पी’ दिखा रहे थे. चौटाला के एक पैरोल आवेदन को बीते पांच अक्तूबर को उप राज्यपाल ने खारिज किया था.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग पर स्कूल के लिए चिन्हित जमीन भाजपा को पार्टी भवन बनाने के लिए आवंटित करने का आरोप लगाया और उन्होंने इस इस बात पर हैरानी जताई कि किसने उप राज्यपाल को ऐसा कदम उठाने के लिए ‘विवश किया. ‘ दूसरी तरफ उप राज्यपाल की अध्यक्षता वाले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने दावा किया कि ‘नर्सरी स्कूल’ का भूखंड का लैंड यूज बदला नहीं गया है बल्कि वह ‘प्रक्रिया में है. ‘