नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, विधायक संगीत सोम और सांसद साक्षी महाराज को तलब किया और किसी भी तरह का विवादास्पद बयान देने के खिलाफ उन्हें चेतावनी दी .
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीफ मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं के विवादित बयान से नाराज चल रहे है.ऐसा समझा जा रहा है कि दादरी कांड के बाद केन्द्र सरकार की काफी आलोचना हुई. अपने खिलाफ बन रही छवि से चिंतित भाजपा अध्यक्ष ने बड़ी कारवाई करते हुए विवादित बयान देने वाले नेताओं पर कारवाई करने का निर्णय लिया है.

