29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वायुसेना की लडाकू विमान इकाई में महिलाओं को किया जायेगा शामिल

हिंडन (उत्तर प्रदेश) : भारतीय वायुसेना अब महिलाओं को लडाकू विमानों की कमान सौंपने की योजना बना रही है. यह जानकारी वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने आज दी. भारतीय वायुसेना की 83वीं वर्षगांठ के जश्न के अवसर पर एयर चीफ मार्शल राहा ने यहां कहा, ‘हमारे यहां महिलाएं परिवहन विमान और हेलीकॉप्टरों को पहले से […]

हिंडन (उत्तर प्रदेश) : भारतीय वायुसेना अब महिलाओं को लडाकू विमानों की कमान सौंपने की योजना बना रही है. यह जानकारी वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने आज दी. भारतीय वायुसेना की 83वीं वर्षगांठ के जश्न के अवसर पर एयर चीफ मार्शल राहा ने यहां कहा, ‘हमारे यहां महिलाएं परिवहन विमान और हेलीकॉप्टरों को पहले से ही उडा रही हैं. अब भारत की युवा महिलाओं की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम उन्हें लडाकू विमान इकाई में भी नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं.’ देश की तीनों सेवाओं में से भारतीय वायुसेना पहली सेवा है, जिसमें महिलाओं को लडाकू शाखा में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है.

इससे पहले ये सेवाएं महिलाओं को लडाकू भूमिका में लेने के विचार से सहमत नहीं थी. फिलहाल भारतीय वायुसेना सात क्षेत्रों में महिलाओं को तैनात करती है. ये क्षेत्र हैं- प्रशासन, साजोसामान, मौसम विभाग, नेविगेशन, शिक्षा, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग-मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल और अकाउंट्स. एयरफोर्स में इस समय लगभग 1500 महिलाएं तैनात हैं. इनमें से 94 पायलट हैं और 14 नेविगेटर हैं. यह कदम वैश्विक चलन के अनुरुप है और यह भारतीय वायुसेना के समक्ष चल रही लडाकू विमान शाखा में अधिकारियों की कमी की समस्या से उबरने में भी मदद करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें