14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल में गैंगवार, दो कैदियों की हत्या

नयी दिल्ली : दिल्‍ली की उच्च सुरक्षा वाली तिहाड जेल में दो गुटों के बीच झड़प हो जाने से दो विचाराधीन कैदियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप वे घायल हो गया. तिहाड के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया कि झडप के दौरान घायल हुए विचाराधीन कैदी अनिल को जेल […]

नयी दिल्ली : दिल्‍ली की उच्च सुरक्षा वाली तिहाड जेल में दो गुटों के बीच झड़प हो जाने से दो विचाराधीन कैदियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप वे घायल हो गया. तिहाड के अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक मुकेश प्रसाद ने बताया कि झडप के दौरान घायल हुए विचाराधीन कैदी अनिल को जेल अस्पताल में ले जाया गया जहां पता चला कि उसे अंदरुनी जख्म है. उसे तुरंत दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया जहां उसने शाम में दम तोड दिया.

प्रसाद के अनुसार अन्य कैदी ईश्वर को भी दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया जहां ऑपरेशन के बाद उसकी भी मौत हो गयी. वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया था. प्रसाद ने बताया कि तिहाड के जेल नंबर एक के तीन कैदियों- ईश्वर, विजय और शदाब को इलाज के लिए जेल औषधालय ले जाया गया गया था. करीब दो बजे उन्हें उनके वार्ड में ले जाया जा रहा था, उसी दौरान आर ओ संयंत्र के पास अनिल, वासु और संदीप ने उन पर हमला कर दिया.

इस गैंगवार में जेल सुपरिंटेंडेंट और जेल कर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक नीरज बवानिया गैंग के अनिल नाम के बदमाश ने अपने दो साथियों के साथ ईश्वर नाम के गैंगस्टर पर तेजधार हथियार से हमला किया था. सूत्रों के मुताबिक एक्झॉस्ट फैन की रॉड को घिसकर बदमाशों ने नुकिला हथियार बनाया लिया था. पुलिस के मुताबिक पहले से दोनों गैंग में रंजिश थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें