10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेताजी की फाइलों पर केंद्र का रुख जल्द सामने आएगा : राजनाथ सिंह

मथुरा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने के संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि धैर्य रखिए, जो कुछ होगा जल्द सामने आ जाएगा. राजनाथ यहां वृन्दावन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य समारोह का उद्घाटन करने के लिए आए थे. गृहमंत्री से […]

मथुरा : नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने के संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि धैर्य रखिए, जो कुछ होगा जल्द सामने आ जाएगा. राजनाथ यहां वृन्दावन में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य समारोह का उद्घाटन करने के लिए आए थे.

गृहमंत्री से पूछा गया कि नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलों को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा सार्वजनिक कर दिया गया है तो इस मामले में केंद्र सरकार अब क्या करने जा रही है, इस पर उन्होंने कहा कि जो करना होगा, आपके सामने आ जाएगा.

15. पाकिस्तान की नजर रुस से सुखोई 35 हासिल करने पर : रिपोर्ट इस्लामाबाद, 20 सितंबर :भाषा: पाकिस्तान अज्ञात संख्या में बहुद्देशीय जंगी विमान सुखोई-35 ‘फ्लैंकर-ई’ खरीदने के लिए रुस से बातचीत कर रहा है. इसे शीतयुद्ध के दौरान एक दूसरे के दुश्मन रहे इन दोनों देशों के बीच सबसे बडा सैन्य सौदा माना जा रहा है.
रक्षा मामलों पर केंद्रित पत्रिका आईएचएस जेन ने एक वरिष्ठ पाकिस्तानी सरकारी अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि पाकिस्तान की वायुसेना दोनों देशों के बीच संभवत: सबसे बडे रक्षा सौदे के तहत रुस से सुखोई-35 ‘फ्लैंकर-ई’ खरीदने के लिए बातचीत कर रही है लेकिन अंतिम फैसला अबतक नहीं हुआ है.
अधिकारी रुसी मीडिया की इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहा था कि रुस के उपविदेश मंत्री सर्गेई रायबकोव ने कहा था कि अज्ञात संख्या में सुखोई- 35 के लिए बातचीत चल रही है जिससे पहले पाकिस्तान को एमआई-35 एम ‘हिंद ई’ देने को लेकर हाल ही में सहमति बनी थी. अधिकारी ने कहा कि ‘‘सौदा पक्का हो चुका है या नहीं और उसकी शर्तें क्या हैं, आदि के बारे में कहना जल्दबाजी होगी” लेकिन यह कि चर्चा हुई है, से पता चलता है कि भारत के साथ दीर्घकालिक संबंधों के बावजूद रुस पाकिस्तान को उन्नत हार्डवेयर देने को इच्छुक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें