13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में मीट बैन नहीं होने देंगे : उद्धव ठाकरे

मुम्बई: जैन पर्व के दौरान नगर निकायों द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर हुए हंगामे के बीच भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने आज कहा कि वह सुनिश्चित करेगी कि इस तरह का कोई प्रतिबंध लागू नहीं हो.शिवसेना का रूख विपक्षी कांग्रेस और राकांपा द्वारा कल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आदेश की […]

मुम्बई: जैन पर्व के दौरान नगर निकायों द्वारा मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर हुए हंगामे के बीच भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना ने आज कहा कि वह सुनिश्चित करेगी कि इस तरह का कोई प्रतिबंध लागू नहीं हो.शिवसेना का रूख विपक्षी कांग्रेस और राकांपा द्वारा कल बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आदेश की आलोचना के बाद आया है. शिवसेना और भाजपा शासित बीएमसी ने कल घोषणा की थी कि जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व के दौरान 11 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आठ दिन के लिए मांस की बिक्री नहीं होगी.हरहाल राकांपा नियंत्रित नवी मुंबई नगर निगम ने भी 17 सितम्बर तक पर्यूषण पर्व को देखते हुए मांस की बिक्री रोकने की घोषणा की, लेकिन कल पार्टी ने कांग्रेस के सुर में सुर मिलाते हुए इस पर आपत्ति जताई.

मामले पर कडा रुख अपनाते हुए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, हम सुनिश्चित करेंगे कि आठ दिन तक मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगे.शिवसेना बीएमसी में प्रभुत्व वाली पार्टी है जहां वह भाजपा के साथ मिलकर सत्ता में है.
प्रतिबंध के लिए दबाव बनाने वाली भाजपा ने कहा कि नगर निकायों ने निर्णय किया है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है.राकांपा ने कल आदेश पर आपत्ति जताई और कहा कि मतदाताओं के धु्रवीकरण के लिए यह भाजपा का षड्यंत्र है जो 2017 में होने वाले निकाय चुनावों पर नजरें गडाए हुए है.
नवी मुंबई में ए वार्ड के वार्ड अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज से 17 सितम्बर तक मांस की बिक्री नहीं होगी. बीएमसी ने हाल में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध और मुंबई के देवनार में बूचडखाने को 10, 13, 17 और 18 सितम्बर को बंद करने की घोषणा की थी. जैन समुदाय के पर्यूषण पर्व को देखते हुए यह घोषणा की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें