13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरक्षा की गारंटी देने पर ही पाक से बातचीत सम्भव : राजनाथ सिंह

महराजगंज (उप्र) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार गोलाबारी पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि पडोसी मुल्क पहले हिंसा बंद करके ऐसी हरकतें दोबारा ना करने की गारंटी दे, तभी उससे बातचीत हो सकती है. सिंह ने महराजगंज के जोगियाबारी स्थित सशस्त्र सीमा बल की चौकी का […]

महराजगंज (उप्र) : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार गोलाबारी पर चिंता जाहिर करते हुए आज कहा कि पडोसी मुल्क पहले हिंसा बंद करके ऐसी हरकतें दोबारा ना करने की गारंटी दे, तभी उससे बातचीत हो सकती है.

सिंह ने महराजगंज के जोगियाबारी स्थित सशस्त्र सीमा बल की चौकी का उद्घाटन करने के बाद आयोजित जनसभा में कहा कि पाकिस्तान सीमा पर आये दिन गोलाबारी कर रहा है. यह ठीक नहीं है. उसे पहले सुरक्षा की गारंटी देनी होगी, तभी बातचीत सम्भव है. पाकिस्तान से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर पर ही बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की नापाक हरकतें देखते हुए भारतीय जवानों को भी निर्देश दिये गये हैं कि गोली का जवाब गोली से दिया जाए.

सिंह ने कहा कि भारत का मानना है कि पडोसी मुल्कों से अच्छे रिश्ते होने चाहिये. गत अप्रैल-मई में नेपाल में आये विनाशकारी भूकम्प से प्रभावित लोगों की भारत ने भरपूर मदद की. राजनीति जाति, मजहब, पंथ की नहीं बल्कि इंसाफ और इंसानियत की होनी चाहिये.

पूर्ववर्ती सरकारों पर देश को खोखला करने का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 15 माह के कार्यकाल में पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान का मान बढ़ा है. सपा, बसपा और कांग्रेस के लोग इससे व्याकुल हैं. वे अपनी जमीन खत्म हो जाने के डर से घिरे हैं. सिंह ने कहा कि किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान करने के लिये केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार को छह हजार करोड़ रुपये दिये हैं लेकिन राज्य सरकार को काश्तकारों का बकाया चुकाने की फिक्र नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel